पीलीभीत: पशुओं से फसल बचाने के लिए तार फेंसिंग में छोड़ा करंट, चपेट में आया वृद्ध, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव खजुरिया में घटित हुआ हादसा, तार फेंसिंग की चपेट में आकर हुआ हादसा

बिलसंडा के गांव खजुरिया निधिराम में घटनास्थल पर उमड़ी ग्रामीणों की भीड़(फोटो)

बिलसंडा, अमृत विचार। गांव खजुरिया निभीराम में एक किसान द्वारा छुट्टा पशुओं से फसल को बचाने के लिए खेत की मेड़ों पर की गई तार फेंसिंग में बिजली का करंट छोड़ दिया गया। जिससे शौच को गए एक वृद्ध की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया। उधर, पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

थाना क्षेत्र के गांव खजुरिया निभीराम में कृषक जगदीश प्रसाद ने फसल को छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए अपने खेत में तारों की की गई फेंसिंग में बिजली का करंट छोड़ दिया। तारों में करंट छोड़े जाने की गांव में किसी को भी जानकारी नहीं थी, यही वजह है कि गुरुवार की सुबह गांव निवासी 65 वर्षीय रामलाल घर से खेतों में शौच करने को कहकर निकले, जो उसी खेत की तरफ गए जहां पर तारों में बिजली का करंट प्रवाहित था।

अंधेरा होने की वजह से वृद्ध तारों से टकरा गए और करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सवेरा होने के बाद ग्रामीण जब उधर से गुजरे तो उनका शव पड़ा देखा। जिसके बाद उनके परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। मामले के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरवाकर शव पोस्टमार्टम के भिजवा दिया। उधर, थानाध्यक्ष अचल कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: फिल्मी अंदाज में युवक ने असलहा से किए फायर, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार