गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सार्वजनिक कार्यों के प्रति पर्रिकर के जुनून को याद किया

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने पूर्ववर्ती दिवंगत मनोहर पर्रिकर को शुक्रवार को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। सावंत ने कहा कि पर्रिकर ने गोवा के विकास के लिए अथक प्रयास किए और सार्वजनिक कार्यों के लिए उनका जुनून अद्वितीय था।

सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में सावंत ने कहा, आइए ,हम भारत के पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मनोहर भाई पर्रिकर को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए उस अपार प्रेम का स्मरण करें, जो उनके मन में गोवा और राज्य के लोगों के लिए था। उन्होंने लिखा, पर्रिकर ने गोवा के विकास के लिए बिना रुके अथक प्रयास किए और सार्वजनिक कार्यों के लिए उनका जुनून अद्वितीय था। पर्रिकर का कैंसर से लंबी जंग के बाद 17 मार्च 2019 को निधन हो गया था। 

ये भी पढ़ें : सेना ने पूर्वी सिक्किम में फंसे 1,000 पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया 

संबंधित समाचार