उत्तर मध्य रेलवे सुनिश्चित करें कि ट्रेनों की आवाजाही में समयसीमा का पालन कड़ाई से हो: रेलवे बोर्ड 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि नयी दिल्ली से चलने या गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही में समय सीमा का पालन कड़ाई से हो। एनसीआर का ट्रेनों की आवाजाही में समय सीमा का पालन करने का हमेशा से ही उल्लेखनीय रिकॉर्ड रहा है। हालांकि बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से कई ट्रेनों के निर्धारित समय पर नहीं चल पाने के कारण उनकी आवाजाही में समय सीमा का यथोचित पालन नहीं हो पाया।

रेलवे बोर्ड ने एनसीआर के प्रधान मुख्य संचालन प्रबंधक को भेजे पत्र में कहा, पिछले कुछ समय से नयी दिल्ली से चलने या गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही में समय सीमा का पालन उस तरह नहीं हो पाया जैसा कि होना चाहिए। ऐसे में बोर्ड चाहता है कि एनसीआर को कुछ सुधारात्मक उपाय करने चाहिए ताकि ट्रेनों की आवाजाही में समय सीमा का कड़ाई से पालन हो तथा यात्रियों को असुविधा न हो।

ये भी पढ़ें : गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सार्वजनिक कार्यों के प्रति पर्रिकर के जुनून को याद किया

संबंधित समाचार