‘ज्विगाटो’ के लिए फर्स्ट चॉइस थे कपिल शर्मा : नंदिता दास

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी निर्देशक नंदिता दास का कहना है कि फिल्म ज्विगाटो के लिये कपिल शर्मा उनकी पहली पसंद थे। नंदिता दास की फिल्म ‘ज्विगाटो’ में कपिल शर्मा और सहाना गोस्वामी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में कपिल शर्मा ने डिलीवरी बॉय का किरदार निभाया है।

‘ज्विगाटो’ एक आम आदमी की कहानी है जो कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी नौकरी से हाथ धो बैठता है। इस वजह से वह फूड डिलीवरी बॉय की तरह काम कर रहा है। नंदिता दास ने बताया, मैंने कपिल शर्मा शो नहीं देखा है इसलिए मैं कपिल के बारे में ज्यादा नहीं जानती। 

एक दिन अचानक किसी अवॉर्ड शो की वीडियो क्लिप पर मेरी नजर कपिल पर पड़ी। जब मैंने ये क्लिप देखी, तो मुझे लगा की ये आदमी किसी ‘आम आदमी’ की तरह है। किसी आम आदमी के रोल के लिए कपिल मेरी फर्स्ट चॉइस हैं। इसकी बोल-चाल और बॉडी लैंग्वेज बिलकुल किसी आम आदमी जैसी है।

‘ज्विगाटो’ की हो रही तारीफ
बता दे की ज्विगाटो को देखने वाले कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया है। कई यूजर्स को ये फिल्म को इमोशनल राइड लगी है, जबकि कुछ कपिल की दमदार और दिल को छू लेने वाली परफॉर्मेंस से हैरान हैं।

ये भी पढ़ें:- फिल्म 'इश्क' का फर्स्ट लुक रिलीज, खून में लथपथ दिखे प्रदीप पांडेय चिंटू-काजल राघवानी

संबंधित समाचार