बरेली: टीटीई बोरों की बढ़ेंगी मुश्किलें, चार्जशीट दाखिल करेगी जीआरपी

बरेली: टीटीई बोरों की बढ़ेंगी मुश्किलें, चार्जशीट दाखिल करेगी जीआरपी

बरेली, अमृत विचार। फौजी को चलती ट्रेन से धक्का देने के आरोपी टीटीई कोपेन बोरों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। आरोपी टीटीई के खिलाफ जीआरपी चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। जिसके बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

दरअसल बीते साल 17 नवंबर को डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के टीटीई पर आरोप लगा था कि उसने चलती ट्रेन से राजस्थान राइफल में तैनात बलिया निवासी फौजी सोनू सिंह को ट्रेन से धक्का दे दिया। जिसमें फौजी की एक टांग मौके पर ही कट गई तो दूसरी टांग डाक्टरों को इलाज के दौरान काटनी पड़ी।

सात दिन बाद फौजी ने सेना के अस्पताल में दम तोड़ दिया था। जिसके बाद उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे को हत्या की धाराओं में तरमीम किया गया। बीते दिनों आरोपी टीटीई ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद से वह जेल में बंद है। जीआरपी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी टीटीई के खिलाफ साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। जिसके बाद उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: पीएम आवास के आवेदकों की सूची निकाय और तहसीलों में की चस्पा