बरेली : पुलिस ने साइबर ठगों द्वारा ठगे गए 99999 रुपए की वापसी कराई

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली, अमृत विचार। साइबर क्राइम सेल बरेली द्वारा साइबर पीड़ित शमशाद खान निवासी खजुरिया जुल्फिकार थाना इज्जतनगर, बरेली के साइबर ठगों द्वारा ठगे गए 99,999 रुपए की वापसी कराई है।

दरअसल, जनपद बरेली में बढ़ते हुए साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा जनसामान्य को समय-समय पर जागरूक तथा साइबर सेल को आवश्यक/त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाता रहता है। 15 फरवरी को जनपद बरेली के थाना इज्जतनगर निवासी श्री शमशाद खान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई कि आवेदक के पास एक अज्ञात नम्बर से फोन आया जिसमें अज्ञात कॉलर द्वारा फ्रिज रिपेयरिंग के बहाने आवेदक को भ्रमित करके आवेदक के खाते से दो बार में 90,800 व 99,999 कुल 1,90,799 रुपए निकाल लिए थे। 

इस शिकायत के प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल साइबर क्राइम सैल को त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल द्वारा प्रकरण का संज्ञान लेते हुये तत्काल आवश्यक कार्यवाही की गई। जिसके परिणामस्वरूप आवेदक की धोखा-धड़ी में गई सम्पूर्ण धनराशि (1,90,799) रुपए में से 99,999 रुपए आवेदक के खाते में वापस कराए। 

ये भी पढ़ें : बरेली: घर के बरामदे में सो रही युवती के साथ दुराचार, धारदार हथियार से किया लहूलुहान

संबंधित समाचार