बरेली: पुलिस ने कब्र से निकलवाया महिला का शव, पिता ने लगाया था हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हत्या की आशंका से 15 दिन बाद कब्र से निकाला महिला का शव 

बरेली, अमृत विचार। 15 दिन पहले हुई महिला की मौत के मामले में उसके पिता ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। जिलाअधिकारी से शिकायत करने के बाद उनके आदेश पर आज महिला का शव कब्र से प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

बदायूं के थाना सतेती पट्टी गाजा थाना बिल्सयी निवासी अजीज ने अपनी बेटी नसीब बानों का निकाह जगतपुर में रहने वाले बाबू के साथ किया था। तीन मार्च को नसीब बानों की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर उनके पहुंचने से पहले उसके शव को जगतपुर नया कब्रिस्तान में दफना दिया गया।

इस मामले में अजीज ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी से कि। जिला अधिकारी के आदेश पर आज पन्द्रह दिन वाल प्रशासनिक अधिकारी अपन नगर मजिस्ट्रेट प्रथम एन राम व थाना बारादरी प्रभारी अभिषेक कुमार की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया। और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

नसीब बानों डैड बॉडी निकवाई गई3 तारीख को बदायूं के सतेती पट्टी गाजा बिल्सी पिता  अजीज ससुराल वालों पर आरोप लगाया पहले ही दफना दिया। गले पर चोटे थी।

ये भी पढ़ें- बरेली : चलती ट्रेन में शख्स ने महिला के साथ किया कुछ ऐसा, पहुंचा सलाखों के पीछे

संबंधित समाचार