बरेली : चलती ट्रेन में शख्स ने महिला के साथ किया कुछ ऐसा, पहुंचा सलाखों के पीछे

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। चलती ट्रेन में युवक द्वारा महिला के साथ छेड्छेड़ करने वाले युवक को जीआरपी ने पकड़कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर क्राइम अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात सुहेलदेव एक्सप्रेस की बोगी संख्या एस -5 में एक महिला अपनी बर्थ पर आराम कर रही थी।

इस दौरान एक युवक ट्रेन में चढ़ गया और महिला के साथ छेड़छेड़ करने लगा, जिस पर महिला ने शोर मचा दिया। महिला के शोर मचाने पर यात्रियों ने उसे पकड़ लिया और इसकी जानकारी कंट्रोलरूम को दी। 

जैसे ही ट्रेन जंक्शन पर पहुंची, जीआरपी ने छेड़खानी करने वाले युवक को पकड़ लिया। पकड़े गये यूवक ने अपना नाम अरशद बताया है। पुलिस का कहना है कि यह पहले भी कई बार महिलाओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में जेल जा चुका है।

ये भी पढ़ें- बरेली: स्कूटी सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, तीन लोगों की मौत

संबंधित समाचार