Kanpur में KESCO MD सैमुअल पाल एन ने 243 संविदा कर्मियों को हटाया, कई इलाकों में घंटों से बिजली गुल
कानपुर में केस्को एमडी ने 243 संविदा कर्मियों को हटाया।
कानपुर में केस्को एमडी सैमुअल पाल एन ने 243 संविदा कर्मियों को हटाया। इसके साथ ही कुछ लोगों के खिलाफ एस्मा के उल्लंघन के तहत कार्यवाही हुई। वहीं, कई इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा।
कानपुर, अमृत विचार। जिले में कर्मचारियों की हड़ताल से बिजली आपूर्ति कई क्षेत्रों में बाधित हो रही है। वही, फैक्टरियों में औद्योगिक उत्पादन ठप हो गया। विद्युत आपूर्ति को बहाल करने में सहयोग नहीं करने वाले 243 संविदा कर्मियों को एमडी ने बर्खास्त कर दिया है। ताकि वह कभी भी किसी सरकारी विभाग में नौकरी नहीं कर पाए। वही, कुछ लोगों पर एस्मा का उल्लंघन करने पर भी कार्रवाई की गई है।
शहर में गुरुवार शाम को आंधी आने के बाद बारिश हुई थी, जिस कारण बजरिया, पीरोड, फजलगंज, गोविंद नगर, मालरोड , बर्रा व नौबस्ता समेत कई क्षेत्रों में फाल्ट हो गए थे। कुछ जगहों पर फाल्ट मिलने के बाद कर्मचारियों ने उसे सही तो कर दिया था लेकिन हड़ताल के चलते गोविंद नगर, दबौली, गुजैनी आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। रात 12 बजे के बाद से आधे शहर में 33 केवीए लाइन में फाल्ट होने शुरू हो गए।
वही, बिजली कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से शनिवार को फजलगंज फैक्ट्री एरिया, गुमटी, जाजमऊ, सफेद कॉलोनी, रविदासपुरम, दहेली सुजानपुर समेत अन्य एरिया में सुबह से लाइट गायब है। दुर्गा चौराहा लाल कॉलोनी में बीते 24 घंटे से लाइट गायब रही। यहां ट्रांसफार्मर बंद हो गया था। शिकायतें पहुंचने के बाद फाल्ट को बनाया गया। केस्को एमडी सैमुअल पाल एन ने बताया कि 243 संविदा कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है, जानकारी में पता चला है कि इनके कर्मियों के क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा कार्य प्रभावित था।
संविदा कर्मियों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा था। साथ ही कुछ लोगों पर एस्मा का उल्लंघन करने की भी कार्रवाई की गई है। जो काम पर नहीं लौटेंगे वह अब कभी भी केस्को में काम नहीं कर पाएंगे। केस्कों के बाहर किसी प्रकार कोई अराजकता न हो सके, इसलिए पुलिस बल तैनात रहा।
गोविंद नगर में 52 घंटे से नहीं बिजली
गोविंद नगर वार्ड 93 के पार्षद नवीन पंडित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। कहा कि सीटीआई लेबर कॉलोनी में 16 मार्च से अभी तक बिजली नहीं आ रही है। दबौली खंड का नार्थ व साउथ फीडर से लाइन खराब है। इसउ कारण क्षेत्र में 52 घंटे से बिजली नहीं है। सबस्टेशन में 80 बार कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वही, आधे शहर में बिजली न आने की वजह से लोगों को पानी की समस्या भी हुई।
