PSL 2023 : रोमांच की सारी हदें पार...लगातार दूसरी बार पीएसएल चैंपियन बना लाहौर कलंदर्स, देखें जश्न की तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लाहौर। मौजूदा चैंपियन लाहौर कलंदर्स ने शनिवार को यहां खेले गए फाइनल की आखिरी गेंद पर मुल्तान सुल्तांस को एक रन से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का खिताब जीता।

Lahore Qalandars 5

लाहौर इस तरह से पीएसएल में पहली ऐसी टीम बन गई है जो अपना खिताब बरकरार रखने में सफल रही।

Lahore Qalandars 1

मुल्तान के सामने 201 रन का लक्ष्य था और उसे अंतिम गेंद पर चार रन की दरकार थी। जमान खान की इस गेंद पर खुशदिल शाह तीसरा रन लेकर स्कोर बराबर करने के प्रयास में रन आउट हो गए।

Lahore Qalandars 2

लाहौर की इस जीत में शाहीन शाह अफरीदी का अहम योगदान रहा। उन्होंने पहले केवल 17 गेंदों पर नाबाद 44 रन की तेजतर्रार पारी खेली और फिर 51 रन देकर चार विकेट लिए।

Lahore Qalandars 3

लाहौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल्ला शफीक (65) और अफरीदी की पारियों से छह विकेट पर 200 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुल्तान आठ विकेट पर 199 रन तक ही पहुंच पाया। उसकी तरफ से रिली रॉसौ ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। 

Lahore Qalandars 4

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। लाहौर कलंदर्स के इहसानुल्लाह बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट रहे।

Turns out it is a day of throwbacks

टी20 लीग में 5वीं बार चैंपियन का फैसला एक रन से हुआ है। मुंबई इंडियंस की टीम दो बार साल 2017 और 2019 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)का एक रन से जीती है। साल 2022 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कॉमिला विक्टोरियंस की टीम एक रन से चैंपियन बनी थी। 2022 टी20 ब्लास्ट में हैंपशायर की टीम एक रन से जीती। अब पीसीएल 2023 में लाहौर कलंदर्स की टीम एक रन से चैंपियन बनी।

Lahore Qalandars 8

ये भी पढ़ें :  BNP Paribas Open : रोहन बोपन्ना ने तोड़ा Daniel Nestor का रिकॉर्ड, एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने

संबंधित समाचार