बहराइच: झोपड़ी में लगी आग से नकदी और सामान जलकर राख, लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत चहलवा के मजरा भेड़हनपुरवा में रात में अज्ञात कारणों से ग्रामीण के मकान में आग लग गई। अग्निकांड में 60 हजार नकदी, जेवरात और अनाज जल गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा निवासी भोलू अपने परिजनों के साथ सो रहे थे। रात 10 बजे के आसपास अचानक घर मे आग लग गयी। 

आग की लपटें देख सभी की आंखें खुल गयी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक देखते ही देखते पूरा फूस का मकान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगो की मदद से दो घण्टे की कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित भोलू ने बताया कि 11 जून को उसके बेटे की शादी होने वाली थी जिसकी तैयारी चल रही थी। 

घर मे रखा 60 हजार रूपये नकद, तीन क्विंटल धान, ग्रहस्थी का सामान, व लाखो के जेवरात जलकर खाक हो गया है। परिजनों ने बताया कि सूचना संबंधित लेखपाल को दी गयी है। पीड़ित के मुताबिक एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। तहसीलदार एसके श्रीवास्तव ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अहेतुक सहायता दी जायेगी।

यह भी पढ़ें:-बिजली संकट : दूसरे दौर की वार्ता से पहले बिजली कर्मचारियों की हुंकार, कहा- कार्रवाई हुई तो जेल भरो आंदोलन होगा शुरू

संबंधित समाचार