रामपुर: हनी ट्रैप मामले में दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस काफी समय से रही थी तलाश 

रामपुर: हनी ट्रैप मामले में दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार

रामपुर, अमृत विचार : लोगों को हनी ट्रैप के मामले में फंसाकर उनसे पैसे वसूलने वाली दो महिलाओं को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कार्रवाई दी है। पुलिस काफी समय इन तीनों को तलाश रही थी। यह लोग एक किराए के मकान में रहकर लोगों को  लाकर उसने पैसा वसूलते हैं।

उच्चधिकारियों को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग महिलाओं के साथ मिलकर लोगों को फोन करके अपने जाल में फंसा करके उनसे पैसे वसूल रहे हैं। इसके बाद पुलिस लगातार अभियान चला रही थी।

इस दौरान पुलिस ने अहमद अली पुत्र गबरु निवासी महमूदपुर तिगरी थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद और  फिजा पुत्री असरउल्ला खां निवासी शाहबाद गेट थाना,सानिया पत्नी रफूलहसन निवासी किरायेदार मकान मालिक फिजा शाहबाद गेट थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया।

उसके बाद पुलिस थाने ले आई।तीनों पर सख्त कार्रवाई दी है। पुलिस का कहना है कि यह फोन के माध्यम से लोगों को बुलाकर उनके वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल करते हैं। पुलिस ने तीनों पर कार्रवाई दी है।

ये भी पढ़ें - रामपुर : मालगाड़ी के आगे आकर छात्र ने की थी आत्महत्या, जांच में खुलासा