केरल विधानसभा में विपक्षी यूडीएफ का हंगामा, कार्यवाही अस्थायी रूप से स्थगित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने सोमवार को केरल विधानसभा की कार्यवाही बाधित करते हुए दावा किया कि न तो वाम सरकार और न ही अध्यक्ष ऐसा माहौल बना रहे हैं जहां विपक्ष सदन की कार्यवाही में सहयोग कर सके।

विपक्ष द्वारा हंगामा किए जाने के मद्देनजर अध्यक्ष ने सुबह सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी। उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही अस्थायी रूप से स्थगित की जा रही है क्योंकि प्रश्न काल प्रभावी तरीके से नहीं कराया जा सका। प्रश्नकाल शुरू होने से पहले ही राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन के नेतृत्व वाली सरकार पर ऐसी स्थिति पैदा करने के लिए यूडीएफ को ‘‘जानबूझकर उकसाने’’ का आरोप लगाया, जहां वे सदन की कार्यवाही में सहयोग नहीं कर सके।

सतीशन ने यह भी कहा कि यूडीएफ की दो महिला विधायकों समेत सात सदस्यों के खिलाफ ऐसे अपराधों में झूठा मामला दर्ज किया गया है जिसके तहत 10 साल की सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि यूडीएफ द्वारा विधानसभा में उठाए मुद्दों के संबंध में न कोई फैसला लिया गया और न ही कोई चर्चा की गयी। यूडीएफ के कई विधायक तख्तियां लहराते और ‘मोदी भक्ति बढ़ रही है’, के नारे लगाते हुए हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए थे, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी। 

ये भी पढ़ें- OTT प्लेटफॉर्म को लेकर अनुराग ठाकुर ने दी चेतावनी, बोले- क्रिएटिविटी की आजादी, अश्लीलता की नहीं

संबंधित समाचार