हल्द्वानी: नगर निगम ने 6 करोड़ रुपये से अधिक टैक्स वसूला  

निगम का वसूली लक्ष्य 8.83 करोड़ रुपये, वसूली हुई 6.24 करोड़ रुपये 

हल्द्वानी: नगर निगम ने 6 करोड़ रुपये से अधिक टैक्स वसूला  

निगम को दुकान किराये से मिले सर्वाधिक 1.54 करोड़ रुपये, भवन कर से मिले 1.24 करोड़ रुपये

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में विभिन्न मदों में कुल 6 करोड़ 24 लाख 70 हजार 225 रुपये का राजस्व प्राप्त किया है। इसमें सबसे अधिक राशि 1.54 करोड़ रुपये दुकानों के किराये से प्राप्त हुई। 

नगर निगम शहर के विकास के लिए विभिन्न मदों से टैक्स के जरिए अपनी झोली भरता हैं। इसे नगर निगम शहर के विकास कार्यों के लिए उपयोग करता हैं। शहरी क्षेत्र में 27 हजार भवन कर दाता हैं। जिनसे निगम करोड़ों रुपये का टैक्स वसूल करता है।

इनमें दुकान किराया से 1.54 करोड़ रुपये, हाट बाजार से 36.75 लाख रुपये, तहबजारी से 76.80 लाख रुपये, ट्रेड लाइसेंस से 25 लाख रुपये, पोल कियोस्क से 20 लाख रुपये, स्लाटर हाउस से 9.50 लाख रुपये, बस स्टैंड से 4 लाख रुपये प्राप्त किया है।

वहीं नगर निगम अन्य मदों से भी लाखों रुपये टैक्स वसूल चुका है। इधर नगर निगम का टैक्स वसूली का लक्ष्य 8.83 करोड़ रुपये था लेकिन अभी तक मात्र 6.24 करोड़ रुपये की ही वसूली हो पाई है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि 31 मार्च तक लक्ष्य के मुताबिक सभी मदों से टैक्स की वसूली पूरी कर ली जाएगी।