यूपी में बिजली समस्या से हैं परेशान, तो Toll Free Number 1912 पर करें Call

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

ऊर्जा मंत्री ने 1912 को पूरी क्षमता के साथ 24×7 संचालित करने के दिये निर्देश

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में 60 घंटे से अधिक समय तक चली बिजलीकर्मियों की हड़ताल से प्रदेश के विभिन्न जिलों में बिजली संकट पैदा हो गया था। इस हड़ताल से प्रदेश की कई लाख आबादी प्रभावित हुई थी। हालांकि रविवार को हड़ताल समाप्त होने के बाद शाम होते- होते बिजली कटौती की समस्या से लोगों की राहत मिली। इसके बाद भी आम लोगों को बिजली समस्या से जूझना न पड़े, इसके लिए ऊर्जा मंत्री ने टोल फ्री नंबर 1912 को पूरी क्षमता के साथ 24×7 संचालित करने के निर्देश दिये हैं।

सोमवार को प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निर्देश दिये हैं कि टोल फ्री नंबर 1912 को पूरी क्षमता के साथ 24×7 संचालित किया जाये। इसमें आने वाली शिकायतों का संज्ञान लेकर त्वरित समाधान के प्रयास किये जाएं। उपभोक्ताओं को विद्युत कर्मियों के कार्यों से संतुष्टि मिले, इसकी पूरी कोशिश की जाए। उन्होंने कहा कि सभी विद्युत कर्मी जनमानस के हितों के दृष्टिगत अपनी कार्य पद्धति में बदलाव लाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। मौसम खराबी से कहीं पर भी विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें आयें, उसका शीघ्र निस्तारण करायें। सभी विद्युत कर्मी अपने कार्य स्थल पर रहकर मुस्तैदी के साथ निष्ठापूर्वक व इमानदारी से कार्य करें। कार्यों को पूर्ण करने में हीलाहवाली, लापरवाही एवं शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि पूरे प्रदेश में विद्युत कर्मियों की हड़ताल से कहीं-कहीं पर विद्युत व्यवधान की समस्याएं थीं, जिसका समाधान हो चुका है। रात से ही विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित है। जहां कहीं पर भी आंधी-पानी के कारण विद्युत आपूर्ति में बाधा होने की शिकायतें मिली थीं उसे भी ठीक करा लिया गया है। फिर भी बेमौसम बरसात, आंधी-पानी से कहीं पर भी विद्युत व्यवधान हुआ हो, या लाइन व पोल क्षतिग्रस्त हुए हों, फाल्ट आएं हों, उसे भी शीघ्र ही ठीक किया जायेगा। ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि विद्युत समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु टोल फ्री नंबर 1912 पर फोन कर सूचित करें, जिससे कि उन्हें शीघ्र राहत प्रदान की जा सके।

यह भी पढ़ें : Video: नौकरी से हटाने का आरोप लगा Congress प्रदेश कार्यालय के मुख्य गेट पर कर्मचारियों ने जड़ा ताला

संबंधित समाचार