
बरेली: देर रात मूसलधार बारिश, खेतों में बिछी सरसों और गेहूं
On
बरेली, अमृत विचार : किसानों के लाख दुआ मनाने के बावजूद सोमवार देर रात तेज गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश ने गेहूं और सरसों की फसल का और बुरा हाल कर दिया। कई जगह पकी फसलें खेतों में ही बिछ गईं।
तेज बूंदों की चोट से सरसों की फली से दाने निकलकर खेतों में बिखर गए। शहर में सड़कों और गली-मोहल्लों में पानी भर गया। तापमान में गिरावट से ठंडक का भी एहसास होने लगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: अशरफ के गुर्गे लल्ला गद्दी ने किया आत्मसमर्पण
Related Posts

Comment List