रायबरेली: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, चोरी के मामले में चल रहे थे फरार 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, सलोन, रायबरेली। चोरी के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के दाहिने पैर में गोली लगी और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ सोमवार की रात सलोन-ऊंचाहार मार्ग पर हनुमानगंज नहर पुलिया के पास हुई है।

बता दें कि क्षेत्र में विगत दिवस हुई चोरी के मामले में शिव पटेल निवासी अतागंज मजरे उसरी गुजरी और अनुज पासी निवासी उसरी फरार चल रहे थे। जिनकी पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। पुलिस का दावा है कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार की रात दोनों बदमाशों को हनुमानगंज नहर पुलिया के पास घेरा गया। पुलिस से बचने के लिए दोनों बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के दाहिने पैर में गोली लगी और वह मौके पर गिर गए। उसके बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचा, कारतूस और ढाई सौ मीटर चोरी का तार तथा एक पिकअप बरामद हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह ने बताया कि घायल हुए दोनों बदमाश खतरे से बाहर है। उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें:- फतेहपुर: सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता की मौत भतीजा घायल हालत नाजुक

संबंधित समाचार