अयोध्या में बर्तन कारोबारी के प्रतिष्ठान पर जीएसटी टीम ने की छापेमारी, मिली 10 लाख से ज्यादा की अनियमितता
अमृत विचार, अयोध्या। कारोबार में अनियमितता की सूचना पर जीएसटी की टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र के ठठरहिया मोहल्ले में स्थित बर्तन के एक थोक कारोबारी के प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर सर्वे किया। लगभग पांच घंटे तक खाता-बही खंगालने के बाद 10 लाख से ज्यादा की अनियमितता सामने आई है।
वाणिज्यकर विभाग को सूचना मिली थी कि ठठरहिया मोहल्ला स्थित बर्तन के थोक कारोबारी प्रतिष्ठान राजकुमार बर्तन भंडार की ओर से जीएसटी की चोरी की जा रही है। इसको लेकर राज्य जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व में तीन वाहनों से पहुंची जीएसटी अधिकारियों की टीम ने बर्तन कारोबारी के प्रतिष्ठान पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी। टीम ने प्रतिष्ठान के कारोबार का खाता-बही अपने कब्जे में ले लिया और खरीद-बिक्री का मिलान शुरू कर दिया। दोपहर बाद प्रतिष्ठान पहुंची टीम की यह कार्रवाई शाम तक जारी रही। टीम के अधिकारी हर लेन-देन को परखने और जांचने की कवायद में जुटे रहे।
विधिक कार्रवाई की जाएगी :संयुक्त कमिश्नर
व्यापार कर के संयुक्त कमिश्नर प्रवर्तन दल आंजेय सिंह ने बताया कि राजकुमार चौरसिया के प्रतिष्ठान राजकुमार बर्तन भंडार पर सर्वे किया गया है। लगभग पांच घंटे चली इस कार्रवाई में जीएसटी के मद में 10-11 लाख रुपये की अनियमितता मिली है। कारोबारी से निर्धारित अग्रिम कर जमा कराया जाएगा और विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: अवध विवि के किक बॉक्सरों के पंच से बरसे मेडल
