संभल : वाहन की छत पर बैठे मजदूर की हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर मौत

संभल : वाहन की छत पर बैठे मजदूर की हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर मौत

संभल/कैलादेवी, अमृत विचार। बदायूं जिले में आलू खुदाई करने के बाद  वाहन (पिकअप) की छत पर बैठकर लौट रहे मजदूर की हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव बंजरपुरी निवासी 22 वर्षीय उमाशंकर गांव के अन्य मजदूरों के साथ बदायूं के इस्लामनगर से आलू की खुदाई करने गया था। सोमवार की शाम पिकअप में सवार होकर वह घर आ रहा था। उमाशंकर पिकअप के केबिन की छत पर बैठा था। 

इस्लामनगर के पास उमाशंकर की जेब में रखा मोबाइल फोन निकल गया। वह खड़ा होकर मोबाइल ठीक करने लगा। इस दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया। साथी मजदूरों ने आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान देर शाम उमाशंकर की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: अब घर बैठे नीलामी में खरीद सकेंगे प्राधिकरण के भूखंड और भवन, जानिये कैसे