महाराष्ट्र : ओशो रजनीश के कई अनुयायी ‘माला’ पहनकर जबरन घुसे पुणे आश्रम में 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पुणे। दिवंगत आध्यात्मिक गुरु ओशो रजनीश के कई अनुयायियों ने आश्रम की जमीन को प्रबंधन द्वारा बेचने की कथित योजना के विरोध में बुधवार को ‘सन्यास माला’ पहनकर पुणे स्थित आश्रम में जबरन प्रवेश किया। आश्रम के मामलों को देखने वाले ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन (ओआईएफ) प्रबंधन और शिष्यों के एक समूह के बीच मंगलवार से तनाव चल रहा है।

ये भी पढ़ें - बालापड़ा गांव हमला : कोर्ट ने एनडीएफबी उग्रवादी को सुनाई उम्रकैद की सजा 

पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर 250 से अधिक अनुयायी कोरेगांव पार्क इलाके में स्थित ओशो इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर (ओआईएमसी) में घुस गए। पुलिस ने आश्रम के बाहर से “हिंसक” हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।

उसने पुलिस कर्मियों पर हमला करने की भी कोशिश की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति प्रदर्शनकारियों के समूह का हिस्सा नहीं है, लेकिन आश्रम परिसर में अनुयायियों के जबरदस्ती घुसने के बाद वह आक्रामक हो गया। 

ये भी पढ़ें - अनियमितताओं को लेकर इंदौर के अस्पताल को किया गया आयुष्मान भारत योजना से निलंबित

संबंधित समाचार