हल्द्वानी: भजन - कीर्तन गाकर महिलाओं ने जताया विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

बीते सोमवार को भी 6 इंच की जगह 4 इंच की लाइन डालने का हुआ था विरोध

एक सप्ताह बाद बुधवार से फिर शुरू हुआ काम स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश के पहुंचने के बाद रोका गया काम

हल्द्वानी, अमृत विचार। चंबल पुल के पास पिछले सोमवार को स्थानीय लोगों ने 6 इंच के स्थान पर 4 इंच की लाइन डालने के विरोध में प्रदर्शन किया था।

जल संस्थान के अधिकारियों के लापरवाह रवैये से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। एसडीएम की तरफ से कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इसके बाद जल संस्थान की तरफ से काम रोक दिया गया था।

बुधवार को जल संस्थान ने फिर से काम शुरू कर दिया जिसके विरोध में स्थानीय महिलाओं ने भजन - कीर्तन गाकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश के मौके पर पहुंचने के बाद काम रोका गया और विधायक ने जल संस्थान के अधिकारियों से लोगों की समस्या का हल नहीं होने तक काम रोकने और गुरूवार को एक बैठक आयोजित करने के लिए कहा जिसमें स्थानीय लोगों की समस्या का हल निकाला जाए।

 

संबंधित समाचार