पीलीभीत: सोशल मीडिया पर युवक को टटपुंजिया दलाल लिख उतारी खुन्नस, मैसेज वायरल
पीलीभीत, अमृत विचार। पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने युवक के नाम से आपत्तिजनक पोस्ट बनाकर सोशल मीडिया पर कई ग्रुपों में वायरल कर दी। युवक को टटपुंजिया दलाल लिखकर मेसेज किए गए। जहानाबाद पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरपुर के निवासी मोहम्मद इल्यास ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिन पहले मोहल्ला डालचंद निवासी जलील अहमद उर्फ साहिल ने योगी सरकार को बदनाम करने के लिए गोकशी का एक फर्जी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने ग्रामीणों संग जाकर एसपी से की थी। इसके बाद से ही जलील अहमद उनसे रंजिश मान रहा है। आरोप लगाया कि रंजिशन साजिश रचते हुए पीड़ित के विरुद्ध फर्जी ऑडियो से व्हाट्सएप पर बदनाम करने लगा।
पीड़ित की छवि को धूमिल करने के लिए 18 मार्च को एक मोबाइल नंबर से कई लोगों को व्हाट्सएप पर कई ग्रुपों में टटपुंजिया दलाल कहकर आपत्तिजनक बातें लिखकर पोस्ट की गई। जिससे पीड़ित की मान मर्यादा धूमिल हुई है इस बारे में जलील अहमद से बात की गई तो जान से मारने की धमकी दे डाली। यह भी बताया कि आरोपी ने फर्जी आईडी पर कई सिम कार्ड ले रखे हैं। सोशल मीडिया पर भी फर्जी एकाउंट बनाकर इस तरह की हरकत करता है। पुलिस ने धारा 500, 352, 504, 506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर जहानाबाद अशोक पाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना कराई जा रही है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: एसपी साहब...नहीं दिखती एंटी रोमियो टीम, मनचले करते हैं परेशान
