रायबरेली: साथी की पिटाई से भड़के होमगार्ड, DM से मिलकर कार्रवाई की मांग 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

थानेदार पर कार्रवाई नहीं हुई तो नहीं करेंगे काम 

सतांव /रायबरेली, अमृत विचार। गुरुबक्सगंज थाना अध्यक्ष और उनके चहेते सिपाही द्वारा होमगार्ड को बुरी तरह पीटने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है ।बुधवार को जिला होमगार्ड कमांडेंट के नेतृत्व में होम गार्डों ने जिलाधिकारी से मुलाकात करके पूरी घटना बताई और स्पष्ट किया है कि यदि थानेदार पर कार्यवाही नहीं हुई तो होमगार्ड अपनी ड्यूटी का बहिष्कार कर देंगे ।इसके बाद थानेदार पर कार्यवाही की तलवार लटक गई है।
    
ज्ञात हो कि गुरबक्श गंज थाने में होमगार्ड की ड्यूटी के दौरान एक मुलजिम फरार हो गया था। होमगार्ड का कहना है कि उस समय उसे थाना अध्यक्ष ने किसी दूसरे काम से बाहर भेज दिया था। इसी दौरान मुलजिम फरार हुआ ।उसके बाद थाना अध्यक्ष और उनके एक खास सिपाही ने होमगार्ड को पकड़कर बहुत बुरी तरह पीटा था।इस मामले को लेकर मंगलवार को होमगार्डों ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से मुलाकात की थी। उसके बाद बुधवार को जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे होमगार्डों ने एक शिकायती पत्र सौंपा है। जिला होमगार्ड कमांडेंट का कहना है कि जिलाधिकारी ने मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।होमगार्डों का कहना है कि थानेदार के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हुई तो वह ड्यूटी का बहिष्कार कर देंगे। जिला कमांडेंट ने बताया कि गुरबक्श गंज थाना में कुछ माह पूर्व भी एक होमगार्ड के साथ इसी तरह की घटना हुई थी ।उस समय भी अधिकारियों को मामले में शिकायत की गई थी ,किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई ।इसके बाद गुरबक्श गंज थाना अध्यक्ष द्वारा यह दूसरी घटना की गई है। 

उन्होंने कहा कि इस तरह थाने में होमगार्डों के साथ व्यवहार होता रहा तो होमगार्ड अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे ।इसलिए थानेदार के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए। होमगार्डों की इस चेतावनी के बाद गुरबक्श गंज थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है।

ये भी पढ़ें - हादसा: खेलते समय गड्ढे में गिरा मासूम, डूबकर हुई मौत

संबंधित समाचार