भारतीय नौसेना समुद्री जागरूकता के लिए करेगी कार रैली आयोजित 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। ‘नेवी वेलफेयर एंड वेलनेस एसोसिएशन’ (एनडब्ल्यूडब्ल्यूए) के सहयोग से नौसेना समुद्री जागरूकता तटीय मोटर कार अभियान चला रही है। भारतीय नौसेना ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। यह अभियान आजादी का अमृत महोत्सव मनाएगा और अग्निपथ योजना सहित नौसेना में विभिन्न अवसरों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएगा।

ये भी पढ़ें - SC बिल्कीस बानो की याचिका पर सुनवाई के लिए हुआ विशेष पीठ का गठन को तैयार 

इस अभियान का उद्देश्य रोमांच की भावना पैदा करना और युवा पीढ़ी को भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है। भारतीय नौसेना ने कहा, “तीन तरफ से समुद्र से घिरे भारत के पास लगभग 7,500 किलोमीटर की विशाल तट रेखा है, जो चीन और पाकिस्तान से लगी भूमि सीमाओं की लंबाई से अधिक है।”

इसने कहा कि समुद्री चेतना को प्रोत्साहित करने के लिए तटीय मोटर कार अभियान ‘‘शं नो वरुण:’’ 25 दिनों तक चलेगा और यह सभी तटीय राज्यों से गुजरते हुए लगभग 7,500 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : आंबेडकर को समर्पित 75 फुट ऊंची ‘ज्ञान की प्रतिमा’ बनाने की सरकार ने दी मंजूरी

संबंधित समाचार