उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक अहमद के साढ़ू के अवैध प्लाटिंग पर आज चलेगा बुलडोजर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रदेश की योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है। अतीक अहमद के करीबियों के मकानों को चिन्हित कर जमीदोंज करने करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। गुरुवार को करेली स्थित रहने वाले अतीक अहमद के साहू के अवैध प्लाटिंग को जमींदोज करने की पूरी तैयारी कर ली गई।

करैली थाने में भारी फोर्स, नगर निगम की टीम, विकास प्राधिकरण के अधिकारी पहुंच चुके है। तीन बुलडोजर भी मंगाया गया है। माना जा रहा है कि थोड़ी देर बाद मकान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। हलांकि अधिकारियों ने कार्रवाई अभी शुरू नही की है।

यह भी पढ़ें:-'मोदी' सरनेम पर विवादित बयान में राहुल गांधी दोषी करार, सूरत कोर्ट का फैसला

संबंधित समाचार