Swiss Open : पीवी सिंधु-एचएस प्रणय स्विस ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में, अब इन खिलाड़ियों से होगी भिड़ंत
बासेल। भारत के स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने यहां महिला और पुरुष एकल में अपने-अपने मैच जीतकर स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। विश्व में नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने पुरुष एकल के पहले दौर में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट चीन के शि यू क्यूई से दूसरा गेम गंवाने के बावजूद 21-17 19-21 21-17 से जीत दर्ज की।
⏪𝗥𝗘𝗪𝗜𝗡𝗗⏪
— BWF (@bwfmedia) March 22, 2023
We look back at the triumphant stories from #SwissOpen2022.
Will @Pvsindhu1 🇮🇳 and Mark Lamsfuss/Isabel Lohau 🇩🇪 keep their titles?#BWFWorldTour #SwissOpen2023 pic.twitter.com/3Et67gq8kb
ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता और यहां चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू ने महिला एकल के पहले दौर में स्विट्जरलैंड की जेनजीरा स्टैडेलमैन को एकतरफा मुकाबले में 21-9 21-16 से हराकर अपने खिताब की रक्षा के लिए शानदार शुरुआत की। प्रणय का अगला मुकाबला फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से होगा, जबकि सिंधू का सामना इंडोनेशिया की 20 वर्षीय पुत्री कुसुमा वारदानी से होगा, जो 2022 एशिया टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं।
रादुकानू, स्टीफंस और मर्रे मियामी ओपन के पहले दौर में बाहर मियामी
गार्डन्स। पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन एमा रादुकानू और सलोनी स्टीफंस मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई जबकि विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ईगा स्वियातेक को पसली की चोट के कारण प्रतियोगिता से हटना पड़ा। अमेरिकी ओपन में 2019 की चैंपियन बियांका आंद्रिस्कु ने रादुकानू को 6-3, 3-6, 6-2 से पराजित किया। आंद्रिस्कु का अगला मुकाबला दसवीं रैंकिंग की मरिया सक्कारी से होगा जिन्हें पहले दौर में बाई मिली थी। महिला एकल के एक अन्य मुकाबले में शेल्बी रोजर्स ने स्टीफंस को 6-4, 3-6, 6-2 से हराया। रोजर्स का सामना अब ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन और दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी आर्यना सबालेंका से होगा। इस बीच पुरुष वर्ग में दुसान लाजोविच ने तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन एंडी मर्रे को 6-4, 7-5 से हराया।
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : आईपीएल मैचों से नहीं हटेगा राष्ट्रीय टीम का कोई खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसा क्यों कहा?
