शाहजहांपुर: निरीक्षण में बंद मिला स्कूल, शिक्षक नदारद, तीन निलंबित
बीएसए ने किया पुवायां क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण, शिक्षा के प्रति लापरवाही के आरोप में शिक्षक का वेतन और शिक्षामित्र का मानदेय काटा
शाहजहांपुर, अमृत विचार: बीएसए कुमार गौरव ने गुरुवार को पुवायां क्षेत्र के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें एक स्कूल बंद मिला, जबकि अन्य तीन स्कूलों प्रधान अध्यापक समेत कई शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीएसए ने तत्काल प्रभाव से तीन शिक्षकों को निलंबित करते हुए शेष की वेतनवृद्धि रोकने और वेतन रोकने के आदेश कर दिए हैं।
बीएसए कुमार गौरव ने जारी आदेश में बताया कि उन्होंने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय रायपुर पुवायां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक हमेशा बिलंब से आते हैं, जिस कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है।
बीएसए ने शिक्षक संजीव कुमार अवस्थी और विचित्रमणि अग्निहोत्री को अध्यापक नियमावली का उल्लंघन, शैक्षिक स्तर खराब रहने के आरोप में दोनों को निलंबित कर दिया है और निलंबन अवधि में दोनों को बीआरसी खुटार से संबद्ध करते हुए प्रकरण की जांच कांट के खंड शिक्षा अधिकारी शिवबोधन को सौंप दी है। इसी तरह उन्होंने सुबह 9.20 बजे प्राथमिक स्कूल जनकापुर पुवायां का निरीक्षण किया, जो बंद पाया गया।
बीएसए ने बताया कि स्कूल बंद होने से बच्चे इधर-उधर टहल रहे थे। उन्होंने इसे घोर लापरवाही और अध्यापक नियमावली का उल्लंघन मानते हुए प्रधान अध्यापिका मिथलेश कुमारी को निलंबित कर दिया है और इसकी भी जांच बीईओ कांट को सौंप दी है। साथ ही बिलंब से स्कूल आने के आरोप में शिक्षिका अनुराधा चौधरी का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है, जबकि शिक्षामित्र सुरेंद्र कुमार का मानदेय काट दिया है।
बीएसए ने इसी क्रम में प्राथमिक स्कूल रायपुर और गढ़ी छावनी स्कूल का भी निरीक्षण किया। रायपुर स्कूल के निरीक्षण में एमडीएम घटिया सब्जी, मसालों का उपयोग करने, एमडीएम रजिस्टर में छात्र संख्या अंकित नहीं होने के आरोप में प्रधान अध्यापक राम प्रसाद मिश्र को कठोर चेतावनी दी गई, जबकि गढ़ी छावनी की प्रधान अध्यापिका नूतन अग्रवाल का पद के प्रति दायित्व का निर्वहन सही ढंग से नहीं करने के कारण उनकी अस्थाई वेतन वृद्धि रोकी गई और शिक्षिका पारुल कौशिक का वेतन रोक दिया है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: शहर में नजूल की भूमि पर कब्जे का फोटो वायरल, रिपोर्ट दर्ज करने की मांग
