प्रयागराज : कैबिनेट मंत्री ने गांव में लगाई चौपाल, सुनी समस्याएं
प्रयागराज, अमृत विचार। शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सर्किट हाउस में पहुंचकर पत्रकारों से वार्ता की। उस दौरान उन्होंने प्रदेश में मुख्यमंत्री के द्वारा किये गए विकास कार्यों की चर्चा की और वाराणसी में होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के बारे में चर्चा की।
उन्होंने कहा कि भारत पूरे विश्व में विख्यात होता जा रहा है। वही आज मोदी के बनारस जाने को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश का सम्मान और गौरव विदेशों में भी हो रहा है । उनका कहना था कि जब हम सिंगापुर गए तो वहां पर भी लोग अपने भारत के बारे में अच्छी-अच्छी बातें बता रहे थे।
सिंगापुर से कुछ लोग वाराणसी आए थे उन्होंने वहां पर रिक्शे वालों को 1000 दिया लेकिन उस रिक्शेवाले ने उसमें से 500 उनको वापस कर दिया था। जिससे वह काफी प्रभावित हुए और उनका कहना यह था कि वहां के लोग बड़े ईमानदार और अच्छे लोग होते हैं। वहीं 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि मोदी ने सभी के लिए अच्छे-अच्छे कार्यो और योजनाओं को बढ़ाने का काम किए हैं। गरीबी रेखा से नीचे लोगों को उन्होंने बिजली-पानी, गैस स्वास्थ्य, घर जैसी कई अन्य सुविधाएं मुहैया कराई है। सर्किट हाउस पहुंचने के बाद स्वतंत्र देव ने अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक खत्म होने के बाद स्वतंत्र देव फूलपुर के तहसील बहादुरपुर ब्लॉक में एक चौपाल लगाई।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : मार्च प्रेशर, विभागों में चल रहा बजट खपाने का थ्रेसर
