मुरादाबाद : छापेमारी के दौरान कॉस्मेटिक दुकान से नकली हेयर सिरप बरामद, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मझोला पुलिस की मदद से कंपनी के जांच अधिकारी ने की छापेमारी, कास्मेटिक दुकान में मिला 438 पीस नकली हेयर जेल

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में गुरुवार रात छापेमारी के दौरान कॉस्मेटिक की एक दुकान से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली हेयर सीरप की खेप बरामद की। आरोपी दुकानदार के खिलाफ पुलिस ने कापी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

महानगर में आजाद नगर टीचर कालोनी के रहने वाले शाहबाज आलम के मुताबिक वह आईपी इन्वेस्टीगेशन एंड डिटेक्टिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जांच अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनकी टीम स्टीक हेयर कंपनी के लिए भी काम करती है। बीते कुछ समय से लगातार कंपनी को शिकायत मिल रही थी कि मझोला थाना क्षेत्र में स्टीक हेयर कंपनी का नकली सामान बिक रहा है।

 शिकायत के बाद कंपनी के अधिकारियों ने कॉस्मेटिक दुकान पर नकली सामानों की खेप बेचे जानी की जानकारी एसएसपी हेमराज मीना को दी। एसएसपी के आदेश पर जयंतीपुर चौकी प्रभारी नवीन कुमार ने दलबल लेकर शाहबाज के साथ पीर का बाजार स्थित नजरूल हसन की कॉस्मेटिक दुकान पर छापेमारी की। मौके से बरामद स्टीक हेयर कंपनी के सिरप (बालों में लगाने का जेल) की जांच शुरू हुई। छानबीन में पता चला कि उत्पाद पर कंपनी का लोगो मिला।

 हालांकि लोगो नकली था। मौके से तीन कर्टन में रखे 438 पीस सिरप को टीम ने बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि कास्मेटिक दुकानदार लंबे समय से नकली हेयर सिरप बेच रहा था। जांच अधिकारी की तहरीर पर मझोला पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक मझोला विप्लव शर्मा ने बताया कि दुकानदार नजरूल हसन के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: संदिग्ध हालात में फंदे पर लटकी मिली महिला, जांच जुटी पुलिस

संबंधित समाचार