बरेली: सीडीओ ने चौपाल में सुनीं समस्याएं, विद्यालयों का किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : बिथरी ब्लाक की ग्राम पंचायत भरतौल में आयोजित चौपाल में सीडीओ जग प्रवेश ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई लोगों की समस्या का मौके पर ही निस्तारण कराते हुए संबंधित सचिव को उनके साथ भेजा। सीडीओ ने प्रधान और सचिवों से कहा कि गांवों में मनरेगा से हो रहे कार्यों की विशेष तौर पर निगरानी की जाए।

ये भी पढ़ें - बरेलीः जिला अस्पताल में  बनेंगे ऑनलाइन पर्चे

रोजगार सेवक या अन्य किसी की भी लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। पंचायत के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर फर्नीचर की उपलब्धता, शिक्षकों की उपस्थिति आदि चेक की। प्रभारी शिक्षक को बच्चों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण समेत कई तरह के चल कामों की गुणवत्ता को भी देखा।

चौपाल में ग्रामीणों ने भरतौल तक आने वाली सड़क लंबे समय से जर्जर होने की शिकायत की। इस पर शीघ्र ही नई सड़क डलवाने की बात कही। बीडीओ को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बन रहे आवासों का निर्माण हर हाल में 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाए।

ये भी पढ़ें - बरेली: 26 मार्च से 2 अप्रैल तक श्रीहरि मंदिर में होगी रामकथा

संबंधित समाचार