प्रयागराज: सूबेदारगंज में 112 पिलर पर बनेगा तीन किलोमीटर लंबा रेल फ्लाई ओवर
प्रयागराज, अमृत विचार। सूबेदारगंज में बनाए जाने वाले रेल फ्लाई ओवर का निर्माण रेलवे ने शुरू करा दिया है। तकरीबन तीन किलोमीटर लंबे इस रेल फ्लाईओवर में कुल 112 पिलर बनाए जाएंगे। यह जिले का पहला रेल फ्लाईओवर होगा, जो रेल ट्रैक और सड़क दोेनों के ऊपर से होकर गुजरेगा। रेलवे के मिशन रफ्तार प्रोजेक्ट के तहत ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रतिघंटा करने के लिए एनसीआर जोन की तरफ से प्रयागराज जंक्शन से बमरौली तक चौथी लाइन का निर्माण किया जाना है। इसी निर्माण में सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के निकट एक रेल फ्लाई ओवर भी बनना है। यह फ्लाईओवर इसी चौथी लाइन के लिए ही बनाया जा रहा है।
पहले यह फ्लाईओवर सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के ऊपर से निकालना था, लेकिन अब इसे एनसीआर मुख्यालय के निकट हरवारा से झलवा को जोड़ने वाले रेलवे सबवे के ऊपर से निकाला जाएगा। इस तरह से यह फ्लाईओवर हरवारा-झलवा सड़क मार्ग के साथ ही दिल्ली-हावड़ा रूट की मेन लाइन को भी ऊपर से क्रास करेगा। इस फ्लाईओवर के निर्माण के बाद प्रयागराज जंक्शन पर रामबाग और प्रयाग से आने वाली ट्रेनें जो कानपुर की तरफ जाती हैं। उनके संचालन के दौरान जंक्शन की मुख्य लाइन पर ट्रैफिक नहीं रोकना पड़ेगा। फ्लाई ओवर निर्माण के साथ ही जंक्शन से बमरौली के बीच दस किमी लंबी चौथी लाइन बिछाने का भी काम शुरू हो गया है।
जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह के समानांतर इस लाइन का निर्माण होगा, जो एनसीआर मुख्यालय के निकट रेल फ्लाई ओवर के जरिए दिल्ली-हावड़ा रूट की मेन अप और डाउन लाइन को क्रास करके बमरौली स्टेशन के निकट अप लूप लाइन में मिल जाएगी। इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत 493 करोड़ रुपये है। रेलवे की तैयारी है कि महाकुंभ 2025 के पूर्व इसका निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाए।
वर्जन -
सूबेदारगंज के निकट रेल फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू हो गया है। यह फ्लाईओवर जंक्शन से बमरौली तक 10 किमी लंबी चौथी लाइन के निर्माण का ही हिस्सा है।
- हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीपीआरओ, एनसीआर।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: न्याय की गुहार कर नाराज युवक दोबारा विद्युत टावर पर चढ़ा
