World Boxing Championship : नीतू-स्वीटी ने जीते स्वर्ण पदक, आज लवलीना और निकहत से भी गोल्ड की उम्मीद

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नीतू और स्वीटी को विश्व चैंपियन बनने पर 82.7 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट नीतू घंघास और एशियाई चैंपियन स्वीटी बूरा ने शनिवार को महिला विश्व चैंपियनशिप में अपने-अपने फाइनल मुकाबले जीतकर स्वर्ण पदक हासिल कर लिये। भारतीय प्रशंसकों से खचाखच भरे केडी जाधव हॉल में खेले गये खिताबी मुकाबले में नीतू (48 किग्रा) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया की लुत्सइखान अल्तानसेत्सेग को 5-0 से हराया। स्वीटी ने 81+ किग्रा के फाइनल में चीन की वांग लिना को 4-3 से मात देकर भारत का परचम लहराया।

रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबलों में मौजूदा विश्व चैंपियन निखत ज़रीन और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन रिंग में उतरेंगी। निखत (50 किग्रा) विश्व चैंपियनशिप में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक हासिल करने के लिये दो बार की एशियाई चैंपियन वियतनाम की गुयेन थी टैम से भिड़ेंगी, जबकि लवलीना (75 किग्रा) दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर का मुकाबला करेंगी। मौजूदा विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 65 देशों की कई ओलंपिक पदक विजेताओं सहित 324 मुक्केबाज 12 अलग-अलग भार वर्गों में भाग ले रही हैं। 

स्वर्ण जीतने वाली क्रमशः छठी और सातवीं भारतीय मुक्केबाज बनीं
नीतू और स्वीटी को विश्व चैंपियन बनने पर 82.7 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। ये दोनों विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली क्रमशः छठी और सातवीं भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं। इससे पहले छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006), लेखा केसी (2006) और निखत ज़रीन (2022) भी भारत के लिये यह कारनामा कर चुकी हैं। 

'बहुत खुश हूं'
नीतू ने जीत के बाद कहा, आज मुकाबले से पहले मैंने आक्रामक तरीके से खेलने का फैसला किया था और मैं (जीत के बाद) बहुत खुश हूं। मुझे अपने आप पर और अपने परिवार पर गर्व है और मैं अपने कोचों, विशेषकर अपने मुख्य कोच भास्कर सर को धन्यवाद देना चाहूंगी। नीतू ने अपने यादगार अभियान में इससे पहले दो बार की विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट जापान की मदोका वाडा और दो बार की एशियाई चैंपियन अल्कोवा बाल्किबोवा को हराया था। दूसरी ओर, स्वीटी को विश्व चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण जीतने के लिये कड़ा संघर्ष करना पड़ा। वांग ने पहले राउंड में स्वीटी को हावी होने का मौका नहीं दिया लेकिन भारतीय मुक्केबाज ने राउंड की समाप्ति से पहले कुछ शानदार मुक्के बरसाये। स्वीटी ने पहला और दूसरा राउंड 3-2 से जीता, लेकिन तीसरे राउंड में वह पूरी तरह हावी हो गयीं और 4-1 की जीत के साथ सोना अपने नाम कर लिया। 

'अपने सपने को पूरा करने के बाद रोमांचित हूं'
स्वीटी ने बाउट के बाद कहा, ''मैं विश्व चैंपियन बनने के अपने सपने को पूरा करने के बाद रोमांचित हूं। मुकाबला अच्छा रहा और मैं अपनी योजना को पूरी तरह से लागू करने में सफल रही। टूर्नामेंट में मेरा प्रदर्शन बेहतर होता गया क्योंकि मुकाबले आगे बढ़े और मेरा शरीर भी अच्छा साथ दे रहा था। मैं प्रशंसकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिये धन्यवाद देना चाहती हूं। 

प्रधानमंत्री ने नीतू-स्वीटी को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नीतू गंघास और अनुभवी मुक्केबाज स्वीटी बूरा को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। नीतू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग को 5-0 से हराकर न्यूनतम वजन वर्ग (48 किलोग्राम) का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीतू गंघास को बधाई। भारत उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि से प्रफुल्लित है। वहीं, स्वीटी ने लाइट हेवीवेट वर्ग (81 किलोग्राम) में चीन की वांग लिना की चुनौती से पार पाते हुए 4-3 से जीत हासिल की। मोदी ने ट्वीट किया, स्वीटी बूरा द्वारा असाधारण प्रदर्शन! महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए उन पर गर्व है। उनकी सफलता कई उभरते एथलीटों को प्रेरित करेगी।

ये भी पढ़ें :  WPL 2023 : दिल्ली या मुंबई, कौन बनेगा डब्ल्यूपीएल चैंपियन? जानें किस टीम का पलड़ा भारी

 

संबंधित समाचार