अयोध्या: डीजी प्रशंसा चिह्न पाने वालों की सूची जारी, जिले में तैनात किसी का नाम नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने उत्कृष्ट और उल्लेखनीय कार्य करने वाले 29 पुलिस कर्मियों की सूची जारी की है। जिनको डीजी प्रशंसा चिह्न के लिए चुना गया है। सूची में आरक्षी से लेकर आईपीएस तक शामिल हैं। हालांकि जिले में तैनात किसी भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी का नाम इस सूची में शामिल नहीं है। अलबत्ता गोरखपुर में तैनात जनपद की रहने वाली महिला आरक्षी को डीजी प्रशंसा चिह्न के लिए चुना गया है। 
    
गौरतलब है कि समय समय पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए उनकी कार्यकुशलता एवं प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न पुरस्कारों के लिए चुना जाता है। वहीं अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उच्च सेवा अभिलेख तथा बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड को लेकर ऐसे लोगों को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिह्न प्रदान किया जाता है। इस बार पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिह्न के लिए कुल 29 लोगों को चुना गया है। जिनमें तीन आईपीएस, दो सीनियर पीपीएस, दो डिप्टी एसपी, तीन निरीक्षक, सात उपनिरीक्षक, तीन मुख्य आरक्षी और नौ आरक्षी शामिल हैं। सभी को समारोहपूर्वक डीजी प्रशंसा चिह्न देने के लिए लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय मंगलवार 28 मार्च को बुलाया गया है। 

सूची में है गोरखपुर में तैनात जिले की महिला आरक्षी का नाम
पुलिस मुख्यालय की ओर से शनिवार को जारी डीजी प्रशंसा चिह्न पाने वालों की सूची में 28 वें क्रमांक पर महिला आरक्षी नंदनी यादव को नाम है। जिनके आगे फैजाबाद दर्ज है। अलंकरण समारोह में इस महिला आरक्षी की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए जिले के एसएसपी को पत्र भेजा गया है। हालांकि पत्र मिलने के बाद पुलिस महकमे ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि इस नाम की कोई महिला आरक्षी जिले में तैनात नहीं है। उच्चाधिकारियों से संपर्क और खोजबीन के बाद पता चला कि सूची में शामिल महिला आरक्षी नंदनी गोरखपुर जनपद में तैनात है। वह इस जनपद की मूल निवासी है। पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक बृजेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में तैनात किसी पुलिस अधिकारी अथवा कर्मचारी का नाम डीजी प्रशंसा चिह्न पाने वालों की सूची में शामिल नहीं है।


ये भी पढ़ें - अयोध्या: बिना तारीख के ही आया स्कूल चलो अभियान का फरमान, 31 मार्च तक तैयारियां पूरी करने के आदेश जारी

संबंधित समाचार