प्रयागराज: शाइस्ता परवीन की बताई जा रही सोशल मीडिया पर वायरल फोटो, जानिए क्या है सच्चाई
प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाईस्ता परवीन का नाम आने के बाद से पुलिस लगातार उसे तलाश कर रही है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल होने पर कौतूहल मच गया है। बताया जा रहा है कि यह वायरल हुई फोटो अतीक की पत्नी शाईस्ता परवीन की है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस अभी भी शाईस्ता परवीन की गिरफ्तारी के लिए उसके करीबी रिश्तेदार और अन्य गुर्गों के घर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। वायरल हुई यह फोटो काफी पुरानी है। जिसे अतीक अहमद की शादी के समय लिया गया था।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: बिना रजिस्ट्रेशन वाहन दौड़ा रहे चालकों पर होगी कार्रवाई
