मेरठ: खेड़ा गांव में केंद्रीय राज्यमंत्री का विरोध, वापस लेकर लौटना पड़ा काफिला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाया, लोगों ने काले झंडे दिखाकर जमकर की नारेबाजी

मेरठ, अमृत विचार। सरधना क्षेत्र के खेड़ा गांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान का खेड़ा गांव के राजपूत समाज के लोगों ने विरोध किया। लोगों ने नारेबाजी करते हुए काफिले को काले झंडे दिखाए और काफिला गांव में नहीं घुसने दिया। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। मामला बढ़ता देख केंद्रीय राज्यमंत्री काफिला लेकर वापस लौट गए।

मटौर गांव में हुए साधन सहकारी समिति के चुनाव में हुए बवाल में राजपूत समाज के लोगों ने सत्ता पक्ष पर चुनाव निरस्त कराने का आरोप लगाया था। इस मामले में राजपूत समाज के लोगों की बैठक हुई। जिसमें, लोकसभा चुनाव में केंद्रीय राज्यमंत्री का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था।

आरोप लगाया था कि सत्ता पक्ष के इशारे पर पुलिस ने एक तरफ कार्रवाई करते हुए राजपूत समाज के लोगों पर मुकदमा दर्ज किया और पांच लोगों को जेल भेजा। जिस कारण राजपूत समाज में रोष है। रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान सरधना के खेड़ा गांव में एक निजी कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होने जा रहे थे।

जैसे ही राजपूत समाज के लोगों को उनके आने की जानकारी मिली तो वह सड़क पर काले झंडे लेकर खड़े हो गए। गांव के बाहर काफिला आते ही लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी और काले झंडे दिखाए। पुलिस ने लोगों को भागने का प्रयास किया। जिस, पर लोग भड़क गए और पुलिस से भी उनकी तीखी नोकझोंक हुई। मामला बढ़ता देख डॉ. संजीव बालियान अपना काफिला लेकर वापस लौट गए।

यह भी पढ़ें- मेरठ: 138 परियोजनाओं का PWD मंत्री जितिन प्रसाद ने किया शिलान्यास, मोहिउद्दीनपुर में बनेगा ROB

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'