अतीक को लेकर गुजरात से चलकर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ तक पहुंची यूपी पुलिस, रुट पर सस्पेंस बरकरार
लखनऊ, अमृत विचार। माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लाने गई यूपी पुलिस की फ्लीट मौजूदा समय में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ पहुँच चुकी है। शाम तकरीबन 6 बजे अतीक अहमद को पुलिस की बख्तरबंद गाड़ी में बैठाया गया था। तकरीबन 5 घंटे गुजरने के बाद अब ये फ्लीट राजस्थान पहुँच गई है। इस फ्लीट में यूपी पुलिस के तकरीबन 40 जवान शामिल हैं। इसके अलावा रास्ते में सम्बंधित राज्य की पुलिस फ्लीट को एस्कॉर्ट कर रही है। इस दौरान रास्ते में गुजरात प्रदेश की सीमा में दो बार फ्लीट रुकी। बेहद कड़ी सुरक्षा में ये पूरा काफिला प्रयागराज के लिए बढ़ रहा है। इसके रुट चार्ट को लेकर बेहद गोपनीयता बरती गई है। अभी तक इस बात का सस्पेंस बरकरार है कि अतीक को किस रास्ते से यूपी में एंट्री कर प्रयागराज लाया जायेगा। रुट कब और कैसे बदलना है ये निर्देश यूपी पुलिस के अधिकारी लखनऊ से दे रहे हैं।
गौरतलब है कि उमेश पाल के अपहरण से जुड़े मामले में अतीक अहमद और अशरफ की 28 मार्च को प्रयागराज में पेशी होनी है। ऐसा माना जा रहा है कि 27 मार्च की शाम तक अतीक को लेकर यूपी पुलिस प्रयागराज पहुँच जाएगी। वहीँ सूत्रों के अनुसार कल बरेली जेल से पुलिस अशरफ को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना होगी। दोनों आरोपियों को प्रयागराज की नैनी सेन्ट्रल जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज: नैनी सेन्ट्रल जेल के हाई-सिक्योरिटी बैरक में अतीक को रखने का कड़ा निर्देश
