Hrithik Roshan: इस उम्र में बेटे के साथ पसीना बहाती दिखीं पिंकी रोशन, शेयर किया वर्कआउट वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन ने अपनी मां पिंकी रौशन के साथ वर्कआउट किया है। ऋतिक एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस का ध्यान रखते हैं। ऋतिक की मां पिंकी रोशन भी फिटनेस फ्रीक हैं। 

पिंकी रौशन ने सोशल मीडिया पर एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे ऋतिक के साथ एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों वर्कआउट के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आए। 

https://www.instagram.com/p/CqNDDRPIurV/

पिंकी रौशन ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मां और बेटा…. हम हर समय मिलते हैं, लंच, डिनर, फिल्में, छुट्टियां, एक दूसरे के साथ अपने विचार शेयर करते हुए…। लेकिन सबसे खास समय वह होता है जब हम एक साथ जिम में समय बिताते हैं #मदरसनबॉन्ड #बेस्टमोटिवेशन #जिमपैशन।

ये भी पढ़ें:- अश्वेत बच्चों को निर्वस्त्र कर जांच की संभावना अन्य की तुलना में छह गुना ज्यादा, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

संबंधित समाचार