माफिया अतीक अहमद के प्रयागराज पहुंचने से पहले नैनी जेल में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध, कई थानों की फोर्स तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज/अमृत विचार। माफिया अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज सड़क मार्ग द्वारा कड़ी सुरक्षा में लाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज पहुंचने में अतीक अहमद को करीब डेढ़ घंटे और लगेंगे। अतीक के पहुंचने के पहले जेल में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नैनी करछना, घूरपुर, बारे समेत कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया है। 

अतीक का काफिला शंकरगढ़ से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा। जिसमे करीब डेढ़ घण्टों का वक्त बताया जा रहा है। फिलहाल जिस तरह से जेल में चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ देर में अतीक अहमद प्रयागराज की सरहद में पहुंचेगा, लेकिन अधिकारी अभी भी यह कहने को तैयार नहीं है कि अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। 

अधिकारियों का सिर्फ यही कहना है जेल में सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स को तैनात किया गया है, जबकि जेल के बाहर मुख्य द्वार से बैरिकेडिंग कर दी गयी है। जेल के बाहर सड़क पर लगने वाली सारी दुकानों को हटवा दिया गया है। पूरे रास्तों को खाली करा दिया गया है। इतना ही नही जेल के चारो तरफ फोर्स ही फोर्स नज आ रही है। बार बार पुलिस का फ्लैगमार्च भी जेल परिसर में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: जल जीवन मिशन योजना बनी ग्रामीणों के जी का जंजाल, जानें वजह

संबंधित समाचार