अयोध्या: जल जीवन मिशन योजना बनी ग्रामीणों के जी का जंजाल, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गांव की गलियों में पाइप बिछाने के लिए की गई खोदाई से संकट बढ़ा

मिल्कीपुर, अयोध्या। भारत सरकार द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोगों को शुद्ध पेयजल पीने के लिए चलाई गई महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन लोगों के लिए जी का जंजाल बन गई है। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव में योजना के तहत खोदाई करके पाइपलाइन बिछाई जा रही है।

जहां एक ओर भारत सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए तेजी से कार्य कराया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गांव में जमीन की खोदाई कर पाइप का कनेक्शन करके कर्मचारी गहरे गड्ढे की पटाई करना भूल गए हैं। जिससे दर्जनों ग्रामीण गड्ढे में गिर कर चोटिल हो चुके हैं। यही नहीं गड्ढे में गिरकर छुट्टा मवेशियों की जान भी जा रही है। 

एक मामला कुचेरा बाजार के मदरिया गांव में देखने को मिला, जहां पाइप लाइन बिछाने के लिए लगभग 8 फीट गहराई का गड्ढा खोद पाइपलाइन का कनेक्शन कर दिया गया लेकिन गड्ढे को पाटना मुनासिब नहीं समझा गया। जिसमें लगभग 3 गोवंश के गिरने से मौत हो गई है। यही हाल मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अस्थना गांव में खोदाई करके उसे पाटना भूल गए और अब ग्रामीणों को घर से बाइक लेकर निकलना तो दूर रहा पैदल भी निकलना मुश्किल हो गया है।

कर्मियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों और मवेशियों को भुगतना पड़ रहा है। खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक ने बताया कि इस संबंध में हमें भी पूरी जानकारी नहीं है कि कर्मियों द्वारा ऐसा क्यों किया जा रहा है। फिलहाल जल जीवन मिशन के जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का निराकरण जरूर कराया आएगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: दो बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत, युवक की मौत, पत्नी को गांव लेकर आ रहा था मृतक

संबंधित समाचार