बहराइच: एसएसबी की तरफ से चल रहे प्रशिक्षण का हुआ समापन, ग्रामीणों को बांटे उपकरण

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मोतीपुर/ बहराइच, अमृत विचार। सीमावर्ती गांव घुमनाभारू में एसएसबी की ओर से चल रहे प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख ने सभी को प्रमाण पत्र बांटे। साथ ही स्वास्थ्य शिविर में जांच कर दवाइयां दी गई। 

एसएसबी 59वीं बटालियन की ओर से विकास खंड मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत घुमनाभारू में युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा था। कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर ने बताया कि समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख सौरभ वर्मा रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि एसएसबी की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत सीमा वर्ती गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। 

ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ आम लोगों को रोजगार और शिक्षा देने का काम करती है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र दिया गया। इसके बाद डॉक्टर अकिब अजाज की टीम ने 274 लोगों का इलाज कर दवाइयां दी। जबकि डॉक्टर विकास कुमार सिंह की टीम ने 433 मवेशियों का इलाज किया। इसके बाद सीमा वर्ती गांव कौवा भारी, सलारपुर, मूर्तिहा के लोगों को कृषि से संबंधित उपकरण वितरित किया गया। इस दौरान सहायक कमांडेंट गौतम शर्मा, अशोक कुमार, निरीक्षक बीके जायसवाल, सुग्रीव प्रसाद, ग्राम प्रधान विनोद कुमार समेत अन्य शामिल रहे।


ये भी पढ़ें - आरिफ को नोटिस पर प्रियंका गांधी ने लिखी Post, कहा -रक्षकों का सम्मान करने के बजाय यूपी सरकार भेज रही नोटिस

 

 

 

संबंधित समाचार