शाहजहांपुर: मालगाड़ी की कपलिंग खुली, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

रेलवे कमर्चारियों में कपलिंग जोड़कर ट्रेन को किया रवाना

शाहजहांपुर/रोजा, अमृत विचार : सोमवार की शाम सीतापुर की ओर से बरेली जा रही लांगहाल मालगाड़ी की अचानक कपलिंग खुल जाने से रेल विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन कपलिंग जोड़कर आगे के लिए रवाना किया गया। बताते हैं कि सोमवार की शाम सीतापुर की ओर से बरेली की जाने के लिए एक लांगहाल मालगाड़ी रोजा जंक्शन में प्लेटफार्म नंबर दो पर आकर रूकी।

कुछ देर बाद जैसे ही लोको पायलट ने ट्रेन को आगे बढ़ाया तो आरपीएफ चौकी के सामने खड़े डिब्बों के बीच की अचानक कपलिंग खुल गई। पायलट को जैसे ही जानकारी हुई, उसने फौरन ही ट्रेन को रोक दिया। गार्ड और चालक ने मौके पर जाकर देखा। गार्ड ने इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियो को दी।

सूचना मिलते ही रेल कर्मचारियों ने अलग हुए दोनों डिब्बों के बीच की कपलिंग को सही कर जोड़ दिया। कपलिंग के जुड़ जाने के बाद मालगाड़ी को बरेली की ओर रवाना किया। इस दौरान रेल यातायात पर कोई खास असर नहीं पड़ा।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: राजस्थान के डॉक्टरों के समर्थन में उतरा आईएमए, काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार