फिल्म 'बाजीगर' की 29वीं सालगिरह मनाने वाराणसी पहुंची शिल्पा शेट्टी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। मशहूर बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी आज वाराणसी पहुंची। उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर मूवी बाजीगर के 29 साल पूरे होने पर कशी विश्वनाथ समेत कई मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम, मां कात्यानी मंदिर समेत कई मंदिरों में हाजिरी लगाई। मीडिया से उन्होंने कहा कि मैं हमेशा काशी आकर सर्वमंगल की कामना करती हूं। अभिनेत्री ने कहा कि बाबा के दरबार में आने का मौका सौभाग्यशाली लोगों को ही मिलता है। गौरतलब है कि शिल्पा इससे पहले भी कई बार काशी आ चुकी हैं और यहां उन्होंने प्रवास भी किया है।   

ये भी पढ़ें -27 मार्च : मुसलमानों को इल्म की राह दिखाने वाले सर सैयद अहमद खान की पुण्यतिथि, जानिए आज का इतिहास

संबंधित समाचार