बहराइच: समुदाय विशेष के लोगों ने तलवार, फावड़ा और ईंट से किया हमला, पांच घायल... छह पर केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के लौकिहा गांव निवासी एक युवक को समुदाय विशेष के लोग धमकी देने के साथ रास्ता रोक रहे थे। जिस पर सभी उलाहना लेकर गए। इससे नाराज समुदाय विशेष के लोगों ने तलवार, फावड़ा और ईंट से हमला कर दिया। हमले में चाचा भतीजे समेत पांच लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौकिहा निवासी परवेज खां और अनुराग मिश्रा के बीच विवाद चल रहा है। अनुराग मिश्रा के भाई आदर्श मिश्रा के बाजार और अन्य जगह जाने पर परवेज खां के लोग रास्ता रोकने के साथ अन्य विवाद करते हैं। जिस पर अनुराग सोमवार शाम को परवेज के घर उलाहना देने पहुंचे। यहां पर समुदाय विशेष के लोगों ने घर से तलवार और फावड़ा निकाल कर हमला शुरू कर दिया। हमले में अनुराग मिश्रा (26), पुरुषोत्तम मिश्रा (50), भतीजा आदर्श मिश्रा (22), दुख हरण नाथ (55) और अभिषेक मिश्रा घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर होने पर अभिषेक और पुरुषोत्तम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुरुषोत्तम मिश्रा की तहरीर पर परवेज खां, फिरदौस, अफरोज, जीशान, रज्जन और सुंदरम समेत छह लोगों के विरुद्ध प्राण घातक हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:-UP Nikay Chunav: यूपी में दो दिनों में जारी हो सकती है निकाय चुनाव की अधिसूचना

संबंधित समाचार