रामनगरः गोशाला में लगी आग, आठ पशुओं की दर्दनाक मौत  

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रामनगर, अमृत विचार। ग्राम टेड़ा में सोमवार की शाम दो भाइयों की गोशाला में आग लगने से वहां बंधे आठ मवेशी जिंदा जल गए। 

प्रेम सिंह और आनंद सिंह को गोशाला में भीषण आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई। गोशाला के समीप खेल रहे बच्चों ने घटना की जानकारी गोशाला के मालिकों एवं ग्रामीणों को दी। उसके बाद मौके पर पहुंचे दोनों भाइयों एवं ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोई भी सफल नहीं हो पाया। 

पीड़ित प्रेम सिंह ने बताया कि अग्निकांड में आठ पशुओं की जलकर मौत हो गई। जिसमें एक भैंस, चार गायें, तीन बछिया आग की चपेट में आ गए। फायर स्टेशन प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि अग्निकांड के कारणों की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- आस्थाः आदि कैलाश यात्रा के लिए 80 लोगों ने कराया पंजीकरण, जानें पंजीकरण की सरल प्रक्रिया

संबंधित समाचार