गौतम बुद्ध नगर: धार्मिक रैली निकालने के आरोप में आठ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौतम बुद्ध नगर। एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के रविवार को एक धार्मिक रैली निकालने के आरोप में आठ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक्सप्रेसवे के थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की शाम को थाना क्षेत्र के छपरौली और वाजिदपुर गांव में किराए के मकान में रहने वाले आठ युवकों ने धार्मिक नारे लगाते हुए हाथ में तिरंगा और धार्मिक झंडा लेकर मोटरसाइकिल से रैली निकाली थी।

घटना के फुटेज रास्ते में लगे कई सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए हैं। उन्होंने बताया कि बिना अनुमति की रैली निकालना प्रतिबंधित है, इसलिए क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लगा दी गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में प्रदीप, रवि, रवि कुमार, राज, प्रिंस, रोहन और सचिन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इन युवकों की पहचान सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर हुई है। उन्होंने कहा कि नवरात्र और रमजान के समय कोई उन्माद ना फैले, इसलिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें;-उमेश पाल अपहरण केस में MP-MLA Court से अतीक समेत तीन दोषी करार, अशरफ सहित 7 दोषमुक्त

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था