वाराणसी में बोले मंत्री स्वतंत्र देव - माफियाओं पर योगी सरकार में होती रहेगी ऐसी कार्रवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। दिवंगत उमेश पाल के अपहरण मामले में अदालत ने माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसको लेकर योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बड़ा बयान दिया है। मंगलवार को वाराणसी पहुंचे मंत्री स्वतंत्र देव ने कहा कि योगी सरकार में कोई गुंडा-माफिया नहीं बचने वाला है, ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। प्रदेश में कानून का शासन है। सपा-बसपा सरकार में प्रदेश भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के लिए जाना जाता था। लेकिन अब प्रदेश में लोगों की सोच बदल गई है।    

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को वाराणसी में आयोजित लालपुर स्थित टीएफसी में अमर शहीद नीलांबर खरवार व पीतांबर खरवार के शहादत दिवस में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में गरीबों और आदिवासियों को सम्मान मिल रहा है। आजादी के 70 साल बाद आदिवासियों के बैंक अकाउंट और पक्के मकान तक नहीं थे। आज मोदी सरकार में आदिवासी और शोषित-वंचित कह सकते हैं कि हमारे मकान भी पक्के हैं।

 

ये भी पढ़ें - रायबरेली: सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, भाई की हत्या के बदले शराब पिलाकर तलवार से काटकर की थी हत्या

संबंधित समाचार