शाहजहांपुर: एक करोड़ से अधिक बकाए पर बंद पड़ी चावल फैक्ट्री सील, मची अफरा-तफरी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। नगर निगम टीम ने दूसरे दिन भी मंगलवार को गृहकर/जलकर के बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए अभियान चलाया, जिससे बाजारों में अफरातफरी का माहौल रहा। एक करोड़ से अधिक बकाए पर बंद पड़ी चावल फैक्ट्री को सील कर दिया गया। वहीं अभियान के दौरान ज्वैलरी शोरूम, मिस्टर इडली सहित कई प्रतिष्ठानों से 27 लाख 60 हजार 935 रुपये की वसूली की गई।
नगर आयुक्त संतोश कुमार शर्मा जी के निर्देश पर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर के नेतृत्व में वृहद् स्तर पर वसूली अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को नगर निगम टीम द्वारा खिरनीबाग स्थित भवन स्वामी राजीव कुमार पर बकाया 4 लाख 6 हजार 477 रुपये की धनराशि जमा न करने पर भवन में संचालित कैरेट 24 गोल्ड शोरूम सील कर दिया। शोरूम सील होने पर संपूर्ण बकाया जमा किया गया। इसी तरह अजीजगंज नया स्थित हरिकृष्ण के भवन पर 6 लाख 56 हजार 296 रुपये न जमा करने पर संचालिए राजस्थान मार्बल व एक दुकान पर सीजर की कार्यवाही की गई।
अहमदपुर नियाजपुर स्थित राम किशोर पांडे के पेट्रोल पम्प पर एक लाख 24 हजार 670 रुपये न जमा करने की पर सीजर की कार्यवाही के दौरान मौके पर ही संपूर्ण धनराशि का भुगतान किया गया। सदर बाजार स्थित पूरन लाल अरोरा के भवन पर 12 लाख 29 हजार 788 रुपये न जमा करने पर भवन में संचालित डोमिनोज पिज्जा शोरूम को सीज किया गया, जिसके बाद कार्यालय में सम्पूर्ण धनराशि जमा की गई।
अहमदपुर नियाजपुर स्थित हरि नरायण अग्रवाल आधुनिक चावल उद्योग पर सबसे अधिक 1 करोड़ 5 लाख 30 हजार रुपये जमा न करने पर बंद पड़ी फैक्ट्री को सीज किया गया। सदर बाजार स्थित भवन स्वामी दर्शन सिंह माटा पर 7 लाख 50 हजार 849 रुपये न जमा करने पर इस भवन को सीज किया गया। कचहरी तिराहा स्थित व अभिलेखों में दर्ज भवन स्वामी आराजी जमीर हसन खां (एकेसी बजाज, मिस्टर इडली) पर 39 लाख 76 हजार 757 रुपये न जमा करने की पर वसूली अभियान के दौरान 10 लाख रुपये का मौके पर भुगतान किया गया। साथ ही शेष भुगतान शीघ्र जमा करने का आश्वासन दिया गया। यह कार्रवाई कर अधीक्षक सदानंद व विजय कुमार, राजस्व निरीक्षक अश्विनी अवस्थी, शिवपूजन सिंह व सुनील कुमार की मौजूदगी में हुई।
किस भवन स्वामी से कितने की हुई वसूली
भवन स्वामी - धनराशि
राजीव कुमार (कैरेट 24 गोल्ड शोरूम) - 4,06,477 रुपये
राम किशोर पांडे (पेट्रोल पम्प) - 1,24,670 रुपये
पूरन लाल अरोरा (डोमिनोज पिज्जा) - 12,29,788
जमीर हसन खां (एकेसी बजाज, मिस्टर इडली) - 10 लाख
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कुंडे से लटका मिला युवक का शव, मचा कोहराम
