टनकपुरः डीएम और एसपी ने शारदा नदी क्षेत्र का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

टनकपुरः डीएम और एसपी ने शारदा नदी क्षेत्र का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

टनकपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी और पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव नें टनकपुर में विगत दिनों शारदा नदी में हुई घटना स्थलों का संयुक्त निरीक्षण किया। 

जिलाधिकारी द्वारा टनकपुर में शारदा घाट से लेकर पूर्णागिरि मार्ग में पड़ने वाले बूम वाहन पार्किंग, ठूलीगाड़ पार्किंग और शारदा नदी के किनारे स्नान कर रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु  मुआयना किया गया। उन्होंने एएमए जिला पंचायत को शारदा नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं हेतु विभिन्न प्रकार के चेतावनी बोर्ड, जागरूकता पोस्टर, फ्लेक्सी लगाने के निर्देश दिए साथ ही इरिगेशन विभाग को स्नान करने वाले श्रद्धालुओं हेतु सुरक्षा की दृष्टि से नदी किनारे शीघ्र ही चेन/जंजीर लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चरण मंदिर के समीप नदी के आस पास जिलाधिकारी ने जागरूकता पोस्टर, बैनर, फ्लेक्सी  शीघ्र ही लगाने के निर्देश दिए। 

इस दौरान जिलाधिकारी ने बूम स्थित फड़ ठेला लगाने वाले व्यापारियों से बात चीत कर उनका हाल चाल जाना। जिलाधिकारी द्वारा फड़ व्यापारियों से जानकारी लेते हुए उनसे पूछा कि कोई उनसे किसी प्रकार की अवैध वसूली तो नहीं कर रहा है, जिस पर फड़  व्यवसायियों ने बताया कि इस प्रकार की अवैध वसूली की कोई घटना नहीं हो रही है। निरीक्षण कर रही संयुक्त टीम द्वारा पूर्व में हुए बस हादसे वाली जगह ठुलीगाड़ बस स्टेण्ड और चरण मदर के समीप सीम चूका मार्ग में पड़ने वाली शारदा नदी में हुए हादसे वाली जगहों का भी स्थलीय निरिक्षण किया। 

घटनास्थलों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को सुरक्षा संबंधित जागरूकता, चेतावनी बैनर, फ्लेक्सी लगाए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से टनकपुर, पूर्णागिरि क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों में स्पीड ब्रेकर लगाए गए है और आवश्यकता अनुसार जिन स्थानों में स्पीड ब्रेकर की जरूरत होगी वहा भी स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे। इस दौरान उप जिला अधिकारी सुंदर सिंह, सीओ अविनाश वर्मा, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, एएमए जिला पंचायत भगवत पाटनी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।