Bareilly News: चार वर्षीय स्नातक करने वाले छात्रों के लिए सिर्फ एक साल का परास्नातक

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

यूजीसी ने परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए करिकुलम एंड क्रेडिड फ्रेमवर्क किया जारी

बरेली, अमृत विचार। नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक की तरह परास्नातक में भी छात्र मनचाहे पाठ्यक्रम चुन सकेंगे। छात्रों को एक साल की पढ़ाई करने पर डिप्लोमा और दो साल की पढ़ाई पर डिग्री मिलेगी। चार वर्षीय स्नातक छात्रों को परास्नातक में सिर्फ एक वर्ष की पढ़ाई करनी होगी। 

यूजीसी ने परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए करिकुलम एंड क्रेडिट फ्रेमवर्क जारी कर सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय को परास्नातक में मशीन लर्निंग, एआई, स्वास्थ्य, कृषि और लॉ पाठ्यक्रम भी शुरू करने होंगे।

यूजीसी के सचिव मनीष जोशी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक तीन वर्षीय स्नातक के छात्रों को दो साल की परास्नातक की पढ़ाई करनी होगी, जिसमें उन्हें दूसरे वर्ष में रिसर्च करनी होगी। चार वर्षीय स्नातक छात्रों को एक साल की पढ़ाई करनी होगी और इसमें रिसर्च शामिल होगी। इसके अलावा इंटीग्रेटेड पांच वर्षीय स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम भी होगा। 

नेशनल हायर एजुकेशन क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएचईक्यूएफ) के तहत परास्नातक में 6, 6.5 और 7 स्तर होंगे। स्नातक ऑनर्स की डिग्री रिसर्च के साथ 160 क्रेडिट के साथ एक साल यानी दो सेमेस्टर की पढ़ाई पर 6.5, तीन वर्षीय स्नातक डिग्री 120 क्रेडिट के साथ दो साल के परास्नातक में 6.5 और चार साल की स्नातक डिग्री यानी बीई, बीटेक आदि 160 क्रेडिट के साथ परास्नातक यानी एमई, एमटेक का स्तर 7 होगा।

मेजर और माइनर विषयों का कर सकेंगे चयन
दो साल के परास्नातक में छात्र तृतीय या चतुर्थ सेमेस्टर में कोर्सवर्क या तृतीय सेमेस्टर में कोर्सवर्क या चतुर्थ सेमेस्टर में रिसर्च या तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर में रिसर्च चुन सकेंगे। एक साल के परास्नातक में छात्र कोर्स वर्क, रिसर्च या कोर्सवर्क और रिसर्च दोनों चुन सकेंगे। पांच साल के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में दो साल के पाठ्यक्रम के तहत कोसवर्क व रिसर्च का चयन कर सकेंगे। स्नातक की तरह छात्र मेजर और माइनर विषय भी परास्नातक में ले सकेंगे। छात्र अपनी इच्छानुसार पाठ्यक्रम का चयन कर सकेंगे।

यह होंगे ग्रेड प्वाइंट
छात्रों को सेमेस्टर ग्रेड प्वाइंट एवरेज (सीजीपीए) के तहत ग्रेड दी जाएगी। इसमें 10 ग्रेड प्वाइंड पर ओ (आउटस्टेंडिंग), 9 प्वाइंट पर ए प्लस (एक्सीलेंट), 8 प्वाइंट पर ए (वेरी गुड), 7 प्वाइंट पर बी प्लस(गुड), 6 प्वाइंट पर बी (एबव एवरेज), 5 प्वाइंट पर सी (एवरेज), 4 प्वाइंट पर पी (पास), 0 प्वाइंट एफ (फेल), 0 प्वाइंट एबी(अबसेंट) दिया जाएगा।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: ट्रक चालक से वसूली करने वाले की कार से बरामद तमंचे का रिपोर्ट में नहीं जिक्र

 

 

संबंधित समाचार