Bareilly News: ट्रक चालक से वसूली करने वाले की कार से बरामद तमंचे का रिपोर्ट में नहीं जिक्र
सीबीगंज, अमृत विचार। ट्रक चालक से वसूली करने में पकड़े गए एक आरोपी को पुलिस ने थाने से ही जमानत दे दी। आरोपी की कार से तमंचा बरामद हुआ था लेकिन पुलिस ने कहीं इसका जिक्र नहीं किया, जबकि कार से तमंचे को निकालकर एक सिपाही का तौलिए में छिपाते हुई वीडियो वायरल हो रहा है।
उत्तराखंड से बरेली आने वाले रेत बजरी के ओवरलोड ट्रकों से एआरटीओ के गुर्गे बनकर तीन चार गाड़ियों से रोजाना करीब 15 से 20 लोग अवैध वसूली कर रहे थे। शुक्रवार को सीबीगंज में वूसली की कोशिश के दौरान आरिफ उर्फ फटाफट को गिरफ्तार किया गया था। उसकी कार में तमंचा और शराब की बोतलें मिली थीं।
चंद्रपुर जोगियान गांव निवासी ट्रक मालिक इसरार की तहरीर पर पुलिस ने दीपक चौधरी , आरिफ उर्फ फटाफट, धर्मेंद्र गुप्ता, अरविंद गुप्ता, गुड्डू, इरफान, आरिफ कमानी, गिरीश मौर्य आठ नामजद समेत छह , सात अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने इस मुकदमे में तमंचे का कहीं कोई जिक्र नहीं किया।
हर वाहन को देने पड़ते हैं पास करने के रुपये
हर वाहन से वसूली गैंग ने रकम बांध रखी है। रकम देने के बाद ही वाहन बिलवा से पास किया जाता है। अगर ट्रक चालक ऐसा नहीं करते तो उन पर आरटीओ विभाग की तरफ से कार्रवाई का डर दिखाया जाता है औ वाहन को ओवरलोड होने पर सीज आदि करने की धमकी दी जाती है।
गैंग के सदस्यों ने कई करोड़ की संपत्ति बनाई
ओवरलोड वाहन से अवैध वसूली करने वाले गैंग में शामिल लोग लंबे समय से यह काम करते चले आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने अवैध वसूली कर कई करोड़ की संपत्ति बना ली है।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: दो साल में 115 परिवारों में गूंजी जुड़वा बच्चों की किलकारी
